लुधियाना में दुकान में सिगरेट-कोल्ड ड्रिंक्स पी, फिर चोरी:रात में शटर तोड़कर घुसे, सीसीटीवी में बाइकसवार 3 चोर हुए कैद

जगराओं के शक्ति नगर स्थित गालिब कॉम्प्लेक्स के बाहर एक सिगरेट और कोल्ड ड्रिंक की दुकान में रविवार तड़के चोरी हो गई। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर प्रवेश किया और चोरी करने से पहले कोल्ड ड्रिंक पी व सिगरेट के पैकेट उड़ाए। दुकान से करीब 30 हजार के सामान और नकदी चोरी हुई है। दुकान मालिक विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे उन्होंने दुकान बंद की थी। रविवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर के ताले टूटे और शटर आधा खुला देखकर उन्हें चोरी का पता चला। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।​ दुकान में सिगरेट के खोखे और कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल मिली दुकानदार विनोद ने बताया कि दुकान पहुंचकर जांच करने पर पता चला है कि दुकान से लगभग 30 हजार रुपए का सामान और नकदी गायब हुई है। उसने बताया कि शनिवार शाम को उसने 15 हजार रुपए के सिगरेट के पैकेट मंगाए थे जो चोर उठा ले गए। इसके अलावा गल्ले में रखी करीब 3000 रुपए की नकदी और एक पुराना मोबाइल फोन ले गए। दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें और सिगरेट के अवशेष मिले हैं। इससे यह साफ होता है कि चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले आराम से बैठकर कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट भी पी। बाइक से आए तीन चोर, चोरी के बाद तहसील रोड की तरफ फरार यह चोरी की वारदात सुबह 3 बजे के आसपास हुई बताई जा रही है। दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद हो गई है। इसमें तीन चोर एक बाइक पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक चोर बाइक को मोड़ के पास रोकता है, जबकि दो चोर दुकान के ताले तोड़कर सामान चुराते हैं। इसके बाद वे बाइक पर बैठकर तहसील रोड की तरफ फरार हो जाते हैं। चोर जाते समय अपना पेचकस और प्लास भी दुकान के बाहर छोड़ गए। तहसील रोड की ओर लगे कैमरे की जांच की जाएगी सूचना मिलते ही थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अंधेरा होने के कारण दुकान के नजदीक लगे कैमरों में बाइक का नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस अब तहसील रोड पर लगे अन्य कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।