लुधियाना-बठिंडा हाईवे पर ट्रैक्टर-जीप की टक्कर:बिजली के खंभे से भिड़े, सप्लाई बंद, पुलिस दोनों ड्राइवर को थाने ले गई

लुधियाना-बठिंडा हाईवे पर गुरुसर सुधार कस्बे के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली और जीप में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बेकाबू होकर 11,000 वोल्ट की हाई-टेंशन लाइन के खंभे से टकरा गए। इससे तारें आपस में भिड़ गईं और धमका हुआ। धमाका होने के साथ ही आसपास के एरिया में बिजली सप्लाई बंद हो गई। गनीमत रही दोनों वाहनों में बैठे लोग व चालक सही सलामत बच गए। जानकारी के अनुसार, जीप राजस्थान से घोड़ों की खुराक लेकर लुधियाना आ रही थी, जबकि ट्रैक्टर-ट्राली पर सीमेंट की ईंटें लदी थीं। ओवरटेक करने के दौरान दोनों वाहनों में भिड़ंत हुई और वे हाई-टेंशन पोल से जा टकराए। बिजली का खंभा टूटा तो पावरकॉम अफसरों की शिकायत पर पुलिस दोनों चालकों को लेकर थाने पहुंची। थाने पहुंचते ही जीप वाले ने सीएम हाउस से पावरकॉम अधिकारियों को फोन करवा दिया। वहीं ट्रैक्टर ट्राली वाले ने भी पुलिस के किसी सीनियर अधिकारी की सिफारिश करवानी शुरू कर दी। वाहन मालिक नुकसान की भरपाई करेंगे तो होगी मरम्मत खालसा कॉलेज और सरकारी अस्पताल सुधार के पास हुई इस घटना के बाद क्षेत्र की बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है। पॉवरकॉम अधिकारियों का कहना है कि जब तक हादसे से हुए नुकसान की भरपाई दोनों वाहन मालिक नहीं करते, तब तक मरम्मत का काम शुरू नहीं किया जा सकेगा। घटनास्थल पर पहुंची सुधार थाना पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। पॉवरकॉम के अधिकारी भी थाने पहुंचे और मुआवजे के बिना लाइन की मरम्मत शुरू करने से इनकार कर दिया। दोनों चालक एक-दूसरे पर दोष मढ़ते रहे। सिफारिशी फोन आने शुरू पॉवरकॉम अधिकारियों ने बताया कि जीप मालिक की मुख्यमंत्री आवास में जान-पहचान है और वह संभवतः मुख्यमंत्री के घोड़ों के लिए खुराक की आपूर्ति करता है, जिसके कारण सीधे मुख्यमंत्री आवास से सिफारिश आई। दूसरी ओर, ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने भी पुलिस अधिकारियों तक पहुंच बनाई। दोनों वाहन मालिक समझौते के लिए थाने में आमने-सामने हैं, लेकिन पॉवरकॉम के लाखों रुपए के नुकसान की भरपाई न होने के कारण हाई-टेंशन लाइन की मरम्मत शुरू नहीं हो पाई है, जिससे पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है।