माछीवाड़ा में ट्रक पलटने से पांच लोग घायल:सड़क धंसने से हुआ हादसा, पटियाला से अमृतसर जा रहा था परिवार

लुधियाना में माछीवाड़ा के पास राहों-माछीवाड़ा सतलुज पुल पर एक ट्रक खाई में पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार पांच लोग घायल हो गए। यह घटना सड़क के किनारे धंसने के कारण हुई। पटियाला क्षेत्र में गुरुद्वारा साहिब में 21 वर्षों तक ग्रंथी सिंह की सेवा देने के बाद सेवामुक्त हुए जसवीर सिंह अपने परिवार के साथ अमृतसर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सतलुज पुल पर पहुंचते ही एक पुलिसकर्मी ने पुल पार करने के लिए 200 रुपए की मांग की। ड्राइवर ने पैसे दे दिए, जिसके बाद एक और पुलिसकर्मी ने आकर ट्रक पर डंडे मारने शुरू कर दिए और और पैसे मांगे। जब ड्राइवर ट्रक को पीछे करने लगा, तो सड़क का किनारा धंसा होने के कारण ट्रक खाई में पलट गया। जिससे ट्रक में सवार पांच लोग घायल हो गए। इसके अलावा ट्रक में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। जसवीर सिंह ने बताया कि गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन सभी को अंदरूनी चोटें लगी हैं। पिछले हफ्ते भी पलटी थी गन्ने से भरी ट्रॉली स्थानीय लोगों के अनुसार, सतलुज पुल पर आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। पिछले हफ्ते भी गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी। पुल के दोनों ओर की सड़कें खस्ताहाल हैं और किनारे लगी ग्रिल भी टूट चुकी है। सड़क का किनारा धंस चुका है। बार-बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। राहगीरों का कहना है कि रोजाना रात में भारी वाहन, रेत के टिप्पर और गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रॉलियां पैसे देकर निकाली जाती हैं। जब इस घटना के बारे में राहों पुलिस से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि रात में दूसरे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थी। पुलिस ने कहा कि यदि किसी पुलिसकर्मी ने पैसे की मांग की है, तो यह गलत है और जांच के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आग जलाकर गुजारी रात ट्रक पलटने से कोई भी पीड़ित परिवार की सार लेने नहीं आया और वहां पर मौजूद पुलिस कर्मी भी चले गए। ठंड के मौसम में परिवार अकेला सड़क पर किसी की सहायता की उम्मीद में लगा रहा, परंतु कोई भी नहीं आया। ठंड के कारण सड़क पर ही थोड़ी सी आग जला कर परिवार ने पूरी रात गुजारी।