लुधियाना में बसंत आइसक्रीम रेस्टोरेंट में लाखों की चोरी:5 मोबाइल फोन व ₹2.50 लाख कैश लेकर चोर फरार मामला दर्ज
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
लुधियाना के फव्वारा चौक के पास स्थित मशहूर बसंत आइसक्रीम रेस्टोरेंट में शनिवार तड़के करीब 4 बजे चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। रेस्टोरेंट के मालिक चरणजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक अज्ञात युवक छत के रास्ते अंदर घुसा और मेन काउंटर का लॉक तोड़कर कैश व मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। चरणजीत सिंह के अनुसार,जब सुबह कर्मचारियों ने दुकान खोली तो काउंटर टूटा हुआ मिला। उन्होंने बताया पूरी जाँच कर पता चला कि चोर 5 मोबाइल फोन और काउंटर में रखे ₹2,50,000 नकद लेकर फरार हो चुका था। उन्होंने बताया कि रात में सब कुछ सामान्य था, लेकिन सुबह आते ही चोरी का पता चला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके का मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी जिसमे इक युवक जो 45 साल का लग रह है अपना मुंह ढक कर छात के रास्ते नीचे आया और बारदात को अंजाम दिया आरोपी की पहचान की जा सके इसकी लिए भी अभी इलाके के और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है । पुलिस का कहना है कि फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिख रहा है, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि यह इलाका भीड़भाड़ वाला होने के बावजूद तड़के के समय आमतौर पर सुनसान रहता है, जिसका फायदा उठाकर आरोपी छात से अंदर घुसा। हाला की वो छात तक कैसे पहुंचा ये जाँच जारी है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।



