लुधियाना कबीर नगर में कार साइड करने को लेकर विवाद:नंबरदार ने चलाई गोली,पुलिस ने किया मामला दर्ज

लुधियाना के कबीर नगर में सोमवार रात करीब 8:37 बजे कार साइड करने को लेकर मामूली बात ने इतना तूल पकड़ा कि गली में राइफल से फायरिंग तक हो गई।गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है और U/S 125 Arms BNS 25/54/59 Act के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। सुखवंत सिंह ने बताया कि वह अपने साथियों मनजीत सिंह मान और बिक्कर सिंह के साथ कोहाड़ा से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह अपनी स्कॉर्पियो लेकर गली में पहुंचा वहां ग्रैंड विटारा सड़क के बीचों-बीच खड़ी मिली। उसने गाड़ी हटाने के लिए वहां मौजूद सुखविंदर सिंह नंबरदार से साइड करने को कहा। लेकिन इसी बात पर लंबरदार भड़क गया। गाड़ी यहीं खड़ी रहेगी। तु-तु मैं-मैं बढ़ी तो सुखवंत ने अपनी कार जिम में पार्क कर दी और बाइक से निकलने लगा। तभी लंबरदार ने फोन कर कहा रुको अभी मत जाओ। कुछ ही मिनटों बाद वह राइफल लेकर पैदल ही गली में पहुंच गया। इसके बाद देखते-ही-देखते हालात बिगड़ गए। आरोप है कि गुस्से में नंबरदार ने सड़क की तरफ नीचे की ओर फायर कर दिया। गोली की आवाज से लोग घरों से बाहर निकल आए और गली में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।सुखवंत का आरोप है कि नंबरदार ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी आज तुझे मार दूंगा। घटना की शिकायत रात को ही पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।