लुधियाना के समराला चौक पुल पर दर्दनाक हादसा:तेज रफ्तार कंटेनर ने ली पिता की जान,बेटे ने देखा मौत का खौफनाक मंजर
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
लुधियाना के समराला चौक फ्लाईओवर पर सोमवार देर रात करीब 10:30 बजे एक भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार का कहर कुछ इस तरह बरपा कि एक परिवार का सहारा छिन गया। जालंधर बाईपास से फोकल पॉइंट की तरफ जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे एक बेकाबू कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चला रहे मलकीत सिंह निवासी नीची मंगली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका बेटा हरदीप सिंह घायल हो गया। बेटे ने देखा पिता को मौत के मुँह में जाते.. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह सब मलकीत सिंह के जवान बेटे हरदीप सिंह के सामने हुआ। अस्पताल में लहूलुहान हालत में मौजूद हरदीप सिंह ने रोते हुए बताया कि कंटेनर की टक्कर इतनी भीषण थी कि उन्हें कुछ पल के लिए पता ही नहीं चला कि क्या हुआ। जब थोड़ा होश आया तो उन्होंने देखा कि उनके पिता, मलकीत सिंह, ट्रैक्टर पर नहीं थे। जब उन्हें ढूंढा तो देखा कि वह पुल के बीच बने गैप से टक्कर लगने के बाद नीचे गिर चुके थे। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए मदद की। लहूलुहान हरदीप ने लोगों की मदद से अपने पिता को ई-रिक्शा के सहारे सीएमसी अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने वहाँ मलकीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। हरदीप सिंह को भी मामूली चोटें आई हैं। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़: मरने वाले मलकीत सिंह अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं। इस हादसे ने न सिर्फ उनकी जान ली, बल्कि पूरे परिवार को बेसहारा कर दिया है। दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



