लुधियाना टेक्सटाइल कॉलोनी में पेपर फैक्ट्री में लगी भीषण आग:दमकल की 18 से ज्यादा गाड़ियाँ लगीं घंटों बाद काबू

लुधियाना में शेरपुर रोड के नजदीक इंडस्ट्रियल एरिया-C स्थित टेक्सटाइल कॉलोनी में सुबह एक पेपर और कॉटन-गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई । देखते ही देखते आग ने पूरी यूनिट को अपनी लपेट में ले लिया। धुआँ इतना घना था कि दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुँचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। 8:30 बजे फैक्ट्री से आया फोन मालिक पहुँचे तो सब जलता मिला फैक्ट्री मालिक ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8:30 बजे फोन आया कि फैक्ट्री में आग लग गई है। वे तुरंत मौके पर पहुँचे, लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि अंदर जाना मुश्किल हो गया।मालिक ने कहा अभी तक नुकसान का अंदाज़ा नहीं लगा है और यह भी साफ नहीं है कि आग कैसे लगी। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। दमकल विभाग: 8:40 पर मिली सूचना,18 से अधिक गाड़ियाँ लगाईं फायर अधिकारी विजय ने बताया कि 8:40 पर सूचना मिली कि गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी है। उन्होंने कहा पहले दो गाड़ियाँ भेजी गईं पर आग इतनी भयानक थी कि बाकी स्टेशनों से भी सहायता मंगवानी पड़ी। अब तक 18 से ज्यादा फायर टेंडर लगाए जा चुके हैं। शॉर्ट-सर्किट की आशंका अधिकारियों के मुताबिक आग फैक्ट्री के उस हिस्से में लगी जहां मशीनें लगी हुई थीं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट-सर्किट आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है हालांकि अंतिम रिपोर्ट जांच के बाद ही सामने आएगी। अब आग नियंत्रण में दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। अंदर का तापमान ज्यादा होने के कारण अभी कूलिंग का काम जारी है। राहत की बात यह है कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।