लुधियाना में चोरी से पहले चोर ने टेका माथाCCTV::चोर गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर बाहर आया,बाइक का लॉक खोला, फरार
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
लुधियाना में श्री गुरुद्वारा फेरुमान साहिब की पार्किंग में बाइक चोरी एक सीसीटीवी सामने आया। बाइक चोर पहले पार्किंग में आया और मोटर साइकिल की रेकी की। गुरुद्वारा साहिब के अंदर जाकर नतमस्तक हुआ और बाहर आकर बाइक चोरी के फरार हो गया। गुरुद्वारा साहिब के में माथा टेकना और पार्किंग से बाइक चोरी करने की घटना गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बाइक के मालिक ने बाइक चोरी होने की शिकायत थाना डिवीजन नंबर छह में दे दी है। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में पर्चा दर्ज नहीं किया लेकिन शिकायत के बाद पड़ताल शुरू कर दी। माथा टेकने आया था बाइक मालिक सेवा सिंह बाइक मालिक सेवा सिंह है जो कि रेलवे कॉलोनी में रहता है। सेवा सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन शाम को गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने आता है। रोजाना की तरह रविवार शाम 7 बजे के करीब अपनी बाइक गुरुद्वारा साहिब के बाहर पार्क की। माथा टेककर जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक पार्किंग में नहीं थी। सेवा सिंह के आग्रह पर प्रबंधकों ने देखी सीसीटीवी फुटेज सेवा सिंह ने बताया कि जब उसे बाइक नहीं दिखी तो उसने पहले पार्किंग में इधर-उधर देखा। उसके बाद उसने गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों से सीसीटीवी फुटेज चेक करने को कहा। उसने बताया कि जब फुटेज चेक की तो उसमें चोर के माथा टेकने से लेकर बाइक चोरी करने तक की पूरी फुटेज है। सेवा सिंह ने बताया कि उसने फुटेज भी पुलिस को दे दी है। सात सेकेंड में खोल दिया बाइक का लॉक सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि चोर पहले गुरुद्वारा साहिब के अंदर परिक्रमा करके नतमस्तक होता है और उसके बाद पार्किंग में आता है। वो बिना इधर-उधर देखे सीधे बाइक के पास जाता है और जेब से चाबी निकालकर बाइक पर लगा देता है। पहली चाबी से लॉक नहीं खुलता तो वो दूसरी चाबी निकालता है। उससे लॉक खुल जाता है। इस प्रक्रिया में सात सेकेंड का समय लगा।



