लुधियाना में पति ने पत्नी पर की फायरिंग::पत्नी ने नशे के लिए पैसे देने से किया इनकार, पत्नी ने छुपकर बचाई जान
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
लुधियाना में नशे के लिए रुपए देने से मना करने पर व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर ही गोली चला दी। महिला बाल-बाल बची और उसने पड़ोसियों के घर में छिपकर अपनी जान बचाई। घटना बालाजी कॉलोनी में की है। सूचना मिलने पर थाना जमालपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और मौका ए वारदात से गोली का खोल बरामद किया। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास अवैध पिस्तौल था, उसी से उसने गोली चलाई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी है। मां बोली बेटे ने चलाई बहू पर गोली पीड़िता की सास आशा देवी ने बताया कि गोली उनके बेटे लवप्रीत सिंह ने चलाई है। लवप्रीत पहले शराब बेचने के धंधे में शामिल था और जेल भी जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद उसने शराब बेचना तो छोड़ दिया, लेकिन खुद नशे का आदी हो गया। सोमवार रात से मांग रहा था नशे के लिए रुपए परिवार के अनुसार, लवप्रीत अपनी पत्नी प्रीति और दो बच्चों के साथ अलग रहता है। सोमवार रात से ही वह नशे के लिए रुपए मांग रहा था और पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इससे परेशान होकर प्रीति रात को अपनी सास के घर चली गई थी। मां के घर जाकर चलाई गोली प्रीति जब अपनी सास के घर गई तो मंगलवार दोपहर आरोपी लवप्रीत फिर अपनी मां के घर पहुंचा और रुपए के लिए पत्नी से झगड़ा करने लगा। बहस बढ़ने पर वह अपने घर से एक अवैध पिस्तौल ले आया और पत्नी को जान से मारने की नीयत से उस पर पिस्तौल तान दी। खुद को बचाने के लिए पड़ोसी के घर में छिपी प्रीति प्रीति ने खुद को बचाने के लिए पड़ोसी के घर की ओर भागने की कोशिश की, तभी आरोपी ने गोली चला दी। गोली उसके सिर के ऊपर से गुजर गई और दीवार में जा लगी। उस समय पड़ोसियों के घर के बाहर महिलाएं बैठी थीं, जिन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। प्रीति पड़ोसियों के घर में छिपी रही। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गए, जिसके बाद आरोपी लवप्रीत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जांच अधिकारी पलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस को मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है, सिर्फ एक खाली खोल पुलिस के हाथ लगा है। आरोपी को बाद में पुलिस ने पकड़ लिया।



