लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा पर फायरिंग:VIP लाइन में जाने से रोका, हमलावरों ने खुद को बताया चेयरमेन,आई.कार्ड मांगने पर चलाई गोलियां
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा लाडोवाल पर देर रात करीब 10.30 बजे फायरिंग का मामला सामने आया है। टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। XUV कार में सवार कुछ लोग VIP लाइन से जाने की जिद कर रहे थे। कार सवार लोग खुद को किसी विभाग के चेयरमेन बता रहे थे। उनसे जब आई.कार्ड मांगा तो गुस्से में आकर उन्होंने टोल कर्मियों पर गोलियां चला दी। गनीमत रही कि गोली किसी टोल कर्मी के लगी नहीं उनका बचाव हो गया। टोल कर्मियों ने भी अपने बचाव के डंडे आदि उठाए। गोलियां चलने की आवाज से टोल बूथों में बैठे अन्य कर्मचारी भी जब बाहर आ गए तो कार सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। टोल कर्मियों ने घटना की सूचना तुरंत थाना लाडोवाल की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। XUV गाड़ी में आए युवकों ने चलाई गोलियां जानकारी देते हुए टोल कर्मी कुलजीत सिंह ने कहा कि VIP लाइन में एक XUV गाड़ी लुधियाना से फिल्लोर की तरफ जान के लिए आई। गाड़ी में सवार लोग बिना टैक्स दिए गाड़ी निकालने की जिद कर रहे थे। गाड़ी में 7 से 8 लोग बैठे थे। उनसे जब वीआईपी कार्ड मांगा तो उन्होंने कोई कार्ड नहीं दिखाया। खुद को बता रहे थे किसी विभाग के चेयरमेन ये लोग खुद को किसी विभाग का चेयरमेन कह रहे थे। उनके साथ के लोग जबरदस्ती गेट खुलवाकर गाड़ी ले जाने लगे तो उन्हें रोक लिया। गुस्से में आकर हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों में कुछ एक ने टोल कर्मियों पर सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावरों ने 4 से 5 फायर किए। किसी तरह भाग कर हमने अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद अब टोल पर काम करने वाले कर्मचारियों में सुरक्षा को लेकर सहम है। हाईवे पर लगातार कारें चलती है जिस कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। हमलावरों को जब सभी ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी साउथ सिटी पुल की तरफ कार लेकर फरार हो गए। बिना देरी हमने थाना लाडोवाल की पुलिस को शिकायत दी। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।



