लुधियाना में वाहनों को आग लगने वालों का कबूलनामा:नाबालिग बोले-बाइक पर घूमने के लिए निकालते हैं पेट्रोल,माचिस से लग गई आग

पंजाब के लुधियाना में शनिवार की रात करीब अढाई बजे जनकपुरी इलाके में कुछ बच्चों ने एक घर के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी। आग ने कुछ ही देर में घर को भी चपेट ले लिया। घर के अंदर परिवार सो रहा था, जिसे पड़ोसियों ने फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के 14 लोगों ने भाग कर जान बचाई। वीडियो में माना निकालते थे बाइकों से पेट्रोल इस केस में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने नाबालिग 6 लोगों पर धारा BNS के तहत125, 125 (B), 324(4),61 (2) मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी नाबालिग है। आरोपियों की एक वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में आरोपियों ने अपना जुर्म का कबूलनामा भी किया है। आरोपियों ने खुद माना है कि एक नाबालिग बाइक की पाइप उतारता है तो दूसरा तेल निकालता है। ये नाबालिग इस तरह की कई वारदातें इलाके में कर चुके थे। ये नाबालिग बाइक पर घूमने के लिए तेल चोरी करते थे। लेकिन शनिवार रात बाइक से तेल निकालते समय एक नाबालिग ने माचिस की चिनगारी लगा दी जिस कारण आग फैल गई। इन नाबालिगों के कबूलनामे की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस नाबालिगों पर मामला दर्ज करके इन्हें बाल सुधार घर भेज दिया है। सीसीटीवी में कैद हुई घटना सभी नाबालिग प्रवासी परिवारों से संबंध रखते है। इनके सभी के पिता लेबर व मजदूरी का काम करते है। जानकारी देते हुए डीसीपी रुपिंदर सिंह ने कहा कि इन नाबालिगों की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस कार्रवाई की। आग लगाने वालों की आयु 9 साल से 15 साल तक है। सभी को अदालत में पेश कर बाल सुधार घर भेज दिया है। इनके परिजनों से कहा गया है कि वह बच्चों पर ध्यान दे ताकि इस तरह की घटनाओं पर नकेल डाली जा सके। यह है पूरा आगजनी का मामला जनकपुरी इलाके में कुछ नाबालिगों ने एक घर के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी। आग ने कुछ ही देर में घर को भी चपेट ले लिया। घर के अंदर परिवार सो रहा था, जिसे पड़ोसियों ने फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के 14 लोगों ने भाग कर जान बचाई। आग के बाद घर का बाहरी हिस्सा बुरी तरह जल गया और दम घुटने से 90 साल की बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई। घर के मालिक जतिंदरपाल ने कहा था कि उनके घर के आस-पास नशेड़ी घूमते है। उन्हें नशा करने से रोकते है। इस कारण उनके वाहनों को आग लगाई गई है।