मानसा में ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल पर लगाया ताला:प्रिंसिपल की नियुक्ति का विरोध, ट्रांसफर की मांग, डिप्टी डीईओ के आश्वासन पर धरना समाप्त

मानसा जिले के गांव भैणीबाघा स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में नए प्रिंसिपल की नियुक्ति का विरोध किया जा रहा है। ग्रामीण और छात्रों ने स्कूल को ताला लगाकर प्रिंसिपल के तबादले की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रिंसिपल का तबादला नहीं किया गया तो वे स्कूल का ताला नहीं खोलेंगे और प्रिंसिपल को स्कूल में प्रवेश नहीं करने देंगे। गांव की सरपंच महिला के पति सुखजिंदर सिंह, किसान नेता राम सिंह और सतनाम सिंह ने बताया कि जिस प्रिंसिपल की नियुक्ति हुई है, उस पर पहले से एक मामला दर्ज है। उन्होंने बच्चों के भविष्य का हवाला देते हुए ऐसे व्यक्ति को स्कूल में स्वीकार न करने की बात कही। डिप्टी डीईओ ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया सूचना मिलने पर डिप्टी डीईओ परमजीत सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पहले भी शिकायतें मिली थीं, जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जा चुका है। डिप्टी डीईओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि चुनाव समाप्त होने के बाद विभाग को प्रस्ताव भेजकर प्रिंसिपल का तबादला कर दिया जाएगा। उन्होंने छात्रों से अगले दिन से स्कूल में कक्षाएं लगाने की अपील की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया और बच्चों को स्कूल भेज दिया।