मोहाली में फैक्ट्री में करंट से मजदूर की मौत:मालिक के खिलाफ लापरवाही का केस, आरोप- गीला फर्स होने से हुआ हादसा

मोहाली के डेराबस्सी-बरवाला रोड स्थित गांव भगवानपुर में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम करते समय करंट लगने से 24 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान आदित्य राज पुत्र लक्ष्मी पासवान, निवासी जिला बसाली (बिहार) के रूप में हुई है। यह वर्तमान में मुबारकपुर, डेराबस्सी में रहता था। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, आदित्य राज यूनाइटेड बायोटेक कंपनी में निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। घटना के समय फैक्ट्री का फर्श गीला था। इससे वहां बिछी बिजली की तारों में करंट दौड़ गया। इसकी चपेट में आने से आदित्य ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित मोर ने बताया कि मृतक के पिता ने अपने बयान में फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने पंचकूला निवासी फैक्ट्री मालिक राजीव के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और बिजली संबंधी सुरक्षा उपायों की भी जांच शुरू कर दी है।