पंजाब अपडेट्स:तरनतारन में व्यापारी की हत्या का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 2 पुलिसकर्मी घायल

तरनतारन में व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुखबीर उर्फ सुखा कोटली को एनकाउंटर में मार गिराया। घटना की पुष्टि करते हुए डीआईजी सनेह दीप शर्मा ने बताया कि भुल्लर गांव के रहने वाले दलजीत सिंह(47) किराना दुकान चलाते थे। मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 हमलावरों ने उनके ऊपर सीधी फायरिंग कर दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। देर रात पुलिस टीम आरोपी सुखा कोटली तक पहुंची। जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में कोटली गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।