लुधियाना-बठिंडा हाईवे पर जीप-ट्रॉली की टक्कर:मुल्लांपुर दाखा में हाईटेंशन तारें टूटीं, बिजली आपूर्ति बाधित, सड़क पर ड्राइवरों ने किया ड्रामा
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
लुधियाना-बठिंडा राजमार्ग पर मंगलवार तड़के एक जीप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई। यह दुर्घटना मुल्लांपुर दाखा के कस्बा गुरुसर सुधार बाजार स्थित खालसा कॉलेज और सरकारी अस्पताल के पास सुबह करीब पांच बजे हुई। टक्कर के बाद दोनों वाहन हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे से टकरा गए, जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जानकारी के अनुसार, राजस्थान से घोड़ों का चारा लेकर लुधियाना जा रही एक जीप ने सीमेंट की ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान दोनों वाहनों में टक्कर हो गई और वे बेकाबू होकर बिजली के खंभे से जा भिड़े। दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज दोनों वाहनों के खंभे से टकराने के कारण हाईटेंशन तारें टूट गईं और आपस में टकराने से धमाके जैसी तेज आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक और उनमें सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। दुर्घटना के बाद दोनों वाहन चालक एक-दूसरे पर दोष मढ़ते रहे और पावरकॉम को हुए नुकसान की भरपाई से साफ इनकार कर दिया। सूचना मिलने पर थाना सुधार के प्रभारी गुरदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों चालकों को हिरासत में लेकर थाने ले गए। पावरकॉम के अधिकारी भी थाने पहुंचे और नुकसान की भरपाई पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक पावरकॉम को हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो पाई थी, जिसके चलते हाईटेंशन लाइन की मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सका है। सड़क पर हुआ राजनीतिक ड्रामा इस बीच, दुर्घटना के बाद राजनीतिक ड्रामा भी देखने को मिला। जीप मालिक ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए एक राजनीतिक नेता से पुलिस को फोन करवाया, जिसके बाद सुधार पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक पर पावरकॉम के नुकसान की भरपाई का दबाव बनाने लगी। वहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को जब जीप चालक की सिफारिश की भनक लगी, तो उसने भी किसी पुलिस अधिकारी से फोन करवा दिया। दोनों वाहन मालिकों की ऊंची पहुंच का खामियाजा अब पावरकॉम को भुगतना पड़ रहा है।



