मुल्लांपुर में तलवार की नोक पर फ्रूट विक्रता से लूट:बाइक पर आए दो बदमाश, नकदी और मोबाइल लेकर भागे, घर लौट रहा था

मुल्लांपुर दाखा में लुधियाना-फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम एक फल विक्रेता से तलवार की नोक पर 4200 रुपए और एक मोबाइल फोन लूट लिया गया। दो अज्ञात लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित अमरनाथ ने बताया कि वह अपनी रेहड़ी पर फल बेचने के बाद शाम को घर लौट रहा था, तभी यह घटना हुई। अमरनाथ के अनुसार, जब वह मुख्य सड़क से अपने घर की ओर मुड़ने की तैयारी कर रहा था, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। एक युवक ने कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ था, जबकि दूसरे का चेहरा खुला था। अमरनाथ ने पुलिस को बताया कि वह खुले चेहरे वाले युवक को पहचान सकता है। तलवार से हमला करने की कोशिश अमरनाथ ने बताया कि, बाइक से उतरकर एक युवक ने बिना कुछ कहे उस पर तलवार से हमला करने की कोशिश की। अमरनाथ ने खुद को बचाते हुए पीछे हटने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान दूसरे युवक ने उसकी गर्दन पर तलवार रख दी। लुटेरों ने उसकी जेब से 4200 रुपए नकद और रेहड़ी में रखा मोबाइल फोन छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद, अमरनाथ ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय निवासियों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना दाखा की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश के लिए नाकाबंदी भी की गई है। अमरनाथ ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।