लुधियाना-बठिंडा राजमार्ग पर 5 वाहनों की टक्कर:वाहनों की टक्कर से मोटर साइकिल सवार गंभीर से घायल, अस्पताल में दाखिल

लुधियाना-बठिंडा मुख्य राजमार्ग पर बोपाराय कलां लिंक सड़क के पास शनिवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 5 वाहन आपस में टकरा गए, जिससे एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान गांव लील निवासी 25 वर्षीय गुरमीत सिंह पुत्र चरण सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 4 कारें व एक मोटर साइकिल की भिड़त हुई। उनका कहना है कि गुरमीत सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर मुल्लांपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे वाहनों में अचानक बेकाबू होने के कारण एक के बाद एक तीन कारें आपस में टकरा गए। कारों की टक्कर की चपेट में मोटर साइकिल भी आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुरमीत अपनी बाइक समेत सड़क पर गिर गया और उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल गुरमीत को स्थानीय सुधार अस्पताल पहुंचाया। वहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए लुधियाना के एक अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लिया, जांच शुरू की घटना की सूचना मिलते ही थाना सुधार के कांस्टेबल सुखदेव सिंह पुलिस टीम के साथ पर पहुंची। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। दुर्घटना में शामिल सभी वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार, लापरवाही या अचानक ब्रेक लगने के कारण हुआ।