नवजोत कौर बोलीं- बेचारा अनिल जोशी, फ्रस्टेड है:पैसे देकर कांग्रेस जॉइन की, अब SAD में जा रहा; पूर्व मंत्री बोले– बिना ब्रेक चल रहीं, कोर्ट में घसीटेंगे

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू की बयानबाजी से पूर्व मंत्री अनिल जोशी भी भड़क गए हैं। अनिल जोशी ने कौर को आपराधिक मानहानि का लीगल नोटिस भेज दिया है। जोशी ने कहा कि वह माफी मांगें वर्ना उन्हें कोर्ट में घसीटेंगे। नवजोत कौर ने मंगलवार को पटियाला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- 4 लाख बंदा आता है रैली में, राहुल जी को तो पता नहीं, नीचे सीटें कौन बेच रहा। अब पंजाब में कोई लॉबी नहीं बैठी है और यहां पर कितनी ही सीटें बिक गईं। उन्होंने कहा- अनिल जोशी बेचारा, इतने पैसे देकर जॉइनिंग की है। अब पता चला कि फ्रस्टेड होकर अकाली दल में जा रहा है। 6 बार का हारा हुआ बेचारा, ये एक सीट पर 3-3 लोगों को प्रमोट कर रहे हैं। अनिल जोशी पहले भाजपा से अकाली–BJP गठबंधन की सरकार में मंत्री रहे। फिर अकाली दल में शामिल हो गए। इसके बाद कांग्रेस में चले गए। नवजोत कौर सिद्धू को यह चौथा लीगल नोटिस है। इससे पहले गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर रंधावा, तरनतारन उपचुनाव में उम्मीदवार रहे करणबीर बुर्ज और तरनतारन कांग्रेस के जिला प्रधान राजबीर सिंह भुल्लर ने उन्हें नोटिस भेज चुके हैं। 1 अक्टूबर को कांग्रेस में आए जोशी पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री अनिल जोशी 1 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल हुए। चंडीगढ़ में कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और नवजोत कौर सिद्धू की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। भाजपा से SAD में आए थे जोशी अनिल जोशी पहले भाजपा में थे। 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में अमृतसर नॉर्थ सीट से BJP के टिकट पर लगातार दो बार चुनाव जीतकर वह विधानसभा में पहुंचे। उस समय पंजाब में अकाली दल और BJP गठबंधन की सरकार थी, जिसमें अनिल जोशी मंत्री भी बने। उन्होंने लोकल बॉडी और मेडिकल एजुकेशन जैसे विभाग संभाले। हालांकि, 2017 के चुनाव में उन्हें अमृतसर नॉर्थ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील दत्ती के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 2021 में अकाली दल में शामिल हुए किसान आंदोलन के समर्थन में बयान देने पर BJP ने अनिल जोशी को पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद वह 2021 में अकाली दल में शामिल हो गए। अकाली दल ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अनिल जोशी को फिर अमृतसर नॉर्थ सीट से टिकट दिया। तब वह आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार कुंवर विजय प्रताप के सामने हार गए। ॰॰॰॰ यह खबर भी पढे़ं... नवजोत कौर फिर बोलीं- चोरों का साथ नहीं दूंगी:ऐसे नोटिस बहुत निकलते हैं; रंधावा के स्मगलरों से संबंध, इतनी फार्म लैंड कहां से आई पंजाब कांग्रेस से सस्पेंड किए जाने के बावजूद नवजोत कौर सिद्धू के तेवर तीखे हैं। मंगलवार को अमृतसर में नवजोत कौर ने सस्पेंड किए जाने पर राजा वड़िंग के लिए कहा- यह कार्रवाई उस प्रधान ने की, जिसे कोई नहीं मानता। राणा गुरजीत भी इसी नोटिस से चल रहे हैं। मेरी हाईकमान से बात हो रही है। हम चोरों का साथ नहीं देंगे। अगर 4-5 लोगों को हटा दें तो फिर देखेंगे। पूरी खबर पढ़ें...