रूपनगर पुलिस ने 3 नशा तस्कर पकड़े:नाकाबंदी की गई, संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग, हेरोइन बरामद
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
रूपनगर (रोपड़) पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक आरोपी से 10 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई। यह अभियान डीआईजी रूपनगर रेंज नानक सिंह और एसएसपी कुलनीत सिंह खुराना के नेतृत्व में चलाया गया। जिले में जंग नशे के खिलाफ मुहिम के तहत प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन चेकिंग की गई। पुलिस ने बताया कि नशा तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। 91 वाहनों के चालान किए गए गिरफ्तार आरोपियों में थाना सिटी रूपनगर की टीम ने संदीप सिंह उर्फ सनी को पकड़ा, जिससे 10 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद हुई। थाना सिटी मोरिंडा ने कुलदीप सिंह उर्फ सोढ़ी को नशा सेवन और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। थाना कीरतपुर साहिब ने अमनदीप सिंह उर्फ सुनील को हिरासत में लिया, जो मूल रूप से गोरखपुर का निवासी है और वर्तमान में पटियाला में रह रहा था। इसके अतिरिक्त, थाना नूरपुर बेदी ने हरीश कुमार को भी नशा सेवन और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। इस अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। कुल 91 वाहनों के चालान जारी किए गए। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।



