तरनतारन में पकिस्तान से ड्रोन से नशा तस्करी:बीएसएफ को सीमा पर डल गांव के खेतों में आधा किग्रा हेरोइन का पैकेट

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हो रही नशे की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से एक ड्रोन और आधा किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। यह बरामदगी तरनतारन जिले के डल गांव के खेतों से हुई। इसके बाद खालरा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। BSF अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे डल गांव के खेतों में एक ड्रोन और उसके साथ एक पीला पैकेट गिरा हुआ मिला था। सूचना मिलते ही खालरा पुलिस और BSF के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर ड्रोन और पैकेट को बरामद कर लिया। बरामद किए गए पीले पैकेट की जांच करने पर उसमें से 543 ग्राम हेरोइन मिली। खालरा पुलिस स्टेशन ने ड्रोन और हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।