वेतन भुगतान में देरी से श्रमिकों का बढ़ता आक्रोश, इसीएल के कुनुस्तोडिया कोलियरी में प्रदर्शन

इसीएल में श्रमिकों का वेतन भुगतान में देरी के कारण बार-बार आंदोलन हो रहा

आसनसोल, 09 दिसंबर (हि. स.)।

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) कार्मिकों को पिछले महीने से समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन भुगतान में चल रही देरी और लेबर कोड लागू करने के मुद्दे को लेकर मंगलवार सुबह ईसीएल के कुनुस्तोरिया क्षेत्र में जॉइंट एक्शन कमेटी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

कुनुस्तोरिया, बांसरा और नॉर्थ सियारसोल ओसीपी—इन तीन स्थानों पर विभिन्न श्रमिक संगठनों के सदस्य एकजुट होकर आंदोलन में शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान श्रमिकों ने कोल इंडिया प्रबंधन और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी किया। साथ ही चेतावनी दिया कि जल्द वेतन भुगतान सामान्य नहीं होने पर आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन शुरू किया जाएगा।

श्रमिक नेताओं का कहना है कि जान को जोखिम में डालकर काम करने के वाले श्रमिकों को समय पर मेहनताना नहीं मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका असर हजारों श्रमिक परिवारों पर पड़ रहा है, जो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उनकी मांगों की अनदेखी की गयी तो उन्हें बड़ा आंदोलन की शुरु होगा।

जॉइंट एक्शन कमेटी की ओर से बताया गया कि आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ईसीएल प्रबंधन से जल्द हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करने की अपील भी की गयी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा