स्काउट गाइड के छह दिवसीय शिविर के चौथे दिन ट्रैकिंग

अररिया 09 दिसम्बर(हि.स.)। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत जेनिथ पब्लिक स्कूल में छह दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को ट्रैकिंग का आयोजन किया गया। ट्रैकिंग टीम को विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सह बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड अररिया के उप सभापति कविता खान एवं विद्यालय निदेशक खुर्शीद खान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

स्काउट मास्टर मोहम्मद सबदुल, दीपक कुमार ठाकुर, राज्य पुरस्कार से सम्मानित राहुल कुमार के नेतृत्व में अलग अलग टीम ट्रैकिंग को दिए गए रूट पर सांकेतिक चिह्न का अनुशरण करते हुए गांधी मैदान में एकत्रित हुए।स्काउट गाइड ने अपने टीम के साथ कुकिंग एवं टेंट पिचिंग हेतुनप्लान बनाया। विद्यालय के बिपिन कुमार, आशीष रंजन, गणेश ठाकुर, विकास कुमार, विनोद कुमार, इरफान अली, ऋचा झा,पायल लड्डा, पिंकी धर का सराहनीय सहयोग रहा। ट्रैकिंग रवाना के समय उज्ज्वल तरफदार, राजू झा के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर