ऑस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय का ग्रेटर नोएडा में कैंपस खुलने का रास्ता साफ
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
नोएडा, 9 दिसंबर (हि.स.)। आस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय का ग्रेटर नोएडा में कैंपस खुलने का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दिल्ली में आयोजत एक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ अपनी साझेदारी पर मुहर लगाते हुए इसे औपचारिक रूप दिया। प्राधिकरण ने 40 हजार वर्ग फुट जगह लीज पर दी है। यह समझौता ग्रेटर नोएडा को वैश्विक शिक्षा और नवाचार केंद्र के तौर पर स्थापित करने की कोशिशों में एक अहम कदम माना जा रहा है।
नई दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में ऑस्ट्रेलिया सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और भारत के उच्च शिक्षा से जुड़े दिग्गजों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच हस्ताक्षर हुए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नॉलेज पार्क-4 स्थित बहुमंजिला भवन के अंदर विवि का नया कैंपस जल्द खोला जाएगा। पहले चरण में व्यावसायिक विश्लेषण, विपणन, डेटा साइंस, भविष्य के लिए जल संरक्षण और कृषि से संबंधित शिक्षा प्रदान करने की योजना है। वहीं दूसरे चरण में नवाचार, उद्यमशीलता और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के बारे में शैक्षणिक पाठ्यक्रम शुरू होगा।
प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय का कैंपस खुलने से सतत विकास, जल प्रबंधन, कृषि, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और कारोबार में नवाचार जैसे क्षेत्र में वैश्विक शिक्षण, अनुसंधान और उद्योग से जुड़े अध्ययन को मजबूती प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा और ढांचागत दोनों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस तरह की साझेदारी उस भरोसे को दिखाती है।
इस मौके पर औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल, वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और वाइस प्रेसिडेंट प्रोफेसर जॉर्ज विलियम्स, वेस्टर्न सिडनी विवि की प्रोवोस्ट प्रोफेसर डेबोरा स्वीनी, डेलॉइट के डायरेक्टर अरविंद गुप्ता और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



