कोलकाता में बुजुर्ग का शव बरामद, मानसिक रूप से बीमार पत्नी-बेटी कई दिनों तक बंद कमरे में बैठी रहीं

कोलकाता, 09 दिसम्बर (हि. स.)। महानगर में एक बार फिर रॉबिन्सन स्ट्रीट कांड जैसी भयावह घटना सामने आई है। दक्षिण कोलकाता के कसबा स्थित बोसपुकुर क्षेत्र में एक मकान के बंद कमरे से एक बुजुर्ग व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी और बेटी कई दिनों से इसी शव के पास बैठी थीं।

स्थानीय लोगों की सूचना पर सोमवार को कसबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। अंदर प्रवेश करते ही पूरे कमरे में बदबू फैल रही थी। पुलिस ने 64 वर्षीय सुमित सेन का अत्यधिक सड़ी अवस्था में शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सुमित सेन अपनी पत्नी अर्चना सेन और बेटी सम्प्रति सेन के साथ बोसपुकुर के एक घर में रहते थे। सेवानिवृत्ति के बाद परिवार का बाहर आना-जाना बेहद कम था।

पड़ोसियों का कहना है कि परिवार के तीनों सदस्य लंबे समय से मानसिक समस्याओं से जूझ रहे थे। पिछले तीन दिनों से घर का दरवाजा बंद था और परिवार का कोई भी सदस्य बाहर नहीं दिखाई दिया। इस पर संदेह होने पर पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी। रिश्तेदारों ने सम्प्रति से फोन पर बात की तो वह बार-बार यही कहती रही कि माता-पिता ठीक हैं, लेकिन जब उनसे माता-पिता को फोन पर बुलाने को कहा गया, तो उसने मना कर दिया, जिससे शक और बढ़ गया।

रिश्तेदारों और पड़ोसियों के मौके पर पहुंचने पर भी घर के अंदर से कोई दरवाजा खोलने नहीं आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण और समय स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि 2015 में रॉबिन्सन स्ट्रीट में मिले कंकाल और शव के मामले ने पूरे शहर को हिला दिया था। बीते वर्षों में कसबा, गरफा, नेताजी नगर, साल्ट लेक, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, बारासात और मेमारी से भी ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता