जम्मू क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षाबलों ने चलाया संयुक्त तलाशी अभियान
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
जम्मू, 09 दिसंबर (हि.स.)। स्निफर डॉग यूनिट्स के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की टीमों ने कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास आगे के इलाकों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया है।
अभियान से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों ने स्निफर डॉग्स और पुलिस स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) के साथ मिलकर आईबी के पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है, जिसमें जम्मू में गंजनसू, मढ़ और दोमाना, सांबा में नडाला, रीगल, पंगदौर और गलार और कठुआ जिले में खानपुर और पंसार शामिल हैं।
सुरक्षाबलों ने सीमा के पास अलग-अलग माइग्रेंट बस्तियों में तलाशी ली। उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में बम निरोधक दस्ता भी संयुक्त टीमों का हिस्सा था। इसके अलावा डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस नलिन प्रभात और पुलिस, सेना और बीएसएफ के सीनियर अधिकारियों समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने सिक्योरिटी सेटअप और ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आगे के इलाकों का दौरा किया है।
आने वाले महीनों में कोहरे का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों का मुकाबला करने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे आईबी सेक्टर के लिए सर्दियों की रणनीति बनाई है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



