मेदिनीपुर विद्यासागर विद्या पीठ बालक विभाग के मल्टी-जिम में लगी आग

विद्यासागर विद्या पीठ के मल्टी-जिम में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी।

पश्चिम मेदिनीपुर, 09 दिसंबर (हि. स.)। मेदिनीपुर शहर स्थित विद्यासागर विद्या पीठ बालक विभाग में मंगलवार शाम अचानक आग लगने से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। विद्यालय परिसर के भीतर बने मल्टी-जिम कक्ष से अचानक धुंआ उठने लगा, जिसे देख वहां मौजूद छात्र घबरा गए। उस समय स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी, लेकिन कुछ छात्र परिसर में उपस्थित थे, जिसके कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

धुआं उठते ही स्थानीय निवासी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग की सूचना दमकल विभाग को दी। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए जिम में रखे सामानों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। सूचना पाकर दमकल विभाग की एक गाड़ी तुरंत पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है।

इस बीच, पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। आसपास भीड़ न हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों ने इलाके को घेराबंदी कर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने का निर्देश दिया।

प्रशासन ने घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता