NEET, JEE एग्‍जाम दोबारा पेन-पेपर मोड में हो सकते हैं:पार्लियामेंट्री कमेटी का NTA को सुझाव; 10वीं पास के लिए स्‍टेनो की 2381 वैकेंसी

आज टॉप स्‍टोरी में NEET, JEE एग्‍जाम दोबारा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में कराने की सिफारिश समेत अन्‍य खबरें। टॉप जॉब्‍स में बॉम्‍बे हाईकोर्ट में स्‍टेनोग्राफर की 2,381 वैकेंसी समेत 3 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में एक्टिविस्‍ट बाबा आधव के निधन समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. NEET, JEE एग्‍जाम पेन-पेपर मोड में हो सकते हैं पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA को पेपर-पेन मोड में परीक्षा करवाने की सलाह दी है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी ने ऑनलाइन मोड में हो रहे एंट्रेंस एग्जाम को दोबारा ऑफ लाइन यानी पेन-पेपर मोड में करवाने की सिफारिश की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि NTA ऑनलाइन एंट्रेंस करवाने में सक्सेसफुल नहीं रहा है। UPSC जैसे कई मॉडल हैं जो पेन पेपर मोड में ज्यादा सक्सेसफुल रहे हैं। NTA को भी पेन एंड पेपर मोड में एग्‍जाम आयोजित करने चाहिए। 2. पांच दिन से स्कूल नहीं गई छात्रा को लेने पहुंचें प्रिंसिपल, वीडियो वायरल पांच दिन से स्कूल नहीं गई छात्रा को प्रिंसिपल लेने पहुंचें। दरअसल 500 रुपए फीस नहीं दे पाने की वजह से लड़की स्कूल नहीं गई थी। इस वजह से प्रिंसिपल उसे ढूंढने आए थे। उन्होंने छात्रा को फीस के बगैर ही स्कूल आने को कहा। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर प्रिंसिपल की तारीफ हो रही है। ये घटना कहां की है ये अभी पता नहीं चल पाया है। 3. पढ़ाई के लिए छात्रा को पिता की जगह मां की जाति का सर्टिफिकेट सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में छात्रा को पिता की जगह मां की जाति का सर्टिफिकेट जारी करने को मंजूरी दी है। 8 दिसंबर को CJI सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने पुडुचेरी की एक छात्रा को SC कास्ट सर्टिफिकेट देने का ऑर्डर दिया है। लड़की की मां द्रविड़ आदिवासी (SC) है और पिता जनरल कास्ट से हैं। कोर्ट ने कहा कि SC सर्टिफिकेट से छात्रा को पढ़ाई के बेहतर मौके मिलेंगे, जबकि बिना इसके बच्ची का करियर प्रभावित हो सकता है। करेंट अफेयर्स 1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल हैंडीक्राफ्ट अवॉर्ड दिए 2. नील मोहन TIME मैगजीन के 'CEO ऑफ द ईयर 2025' बने 3. सोशल एक्टिविस्ट बाबा आधव का निधन 4. तीसरी बार स्क्वैश विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत टॉप जॉब्स 1. UPSC ने 102 पदों पर भर्ती निकाली संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स (CGPDTM) में ट्रेड मार्क्स और जियोग्राफिकल इंडिकेशंस (GI) एग्जामिनर्स पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग ने इस भर्ती में दो डिप्टी डायरेक्टर पद भी शामिल किए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. बॉम्बे हाईकोर्ट में निकली भर्ती बॉम्बे हाईकोर्ट (BHC) ने स्टेनोग्राफर, क्लर्क, चपरासी, स्टेनोग्राफर और ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. BHU में भर्ती के आवेदन शुरू बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने प्रिंसिपल,पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी के 50 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने का मौका 10 जनवरी 2026 तक दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन लिंक