सेना को गैर राजनीतिक व सम्प्रदाय होना जरूरी : लेफ्टिनेंट जनरल

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार ने किया राजपूत रेजिमेंट का दौरा

फर्रुखाबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। सेना को गैर राजनीतिक व सम्प्रदाय रहना बहुत जरूरी है। यह बात रविवार को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने कही। श्री कटियार राजपूत रेजिमेंट के एक दिवसीय दौरे पर यहां आए थे। उन्होंने सेना के प्रशिक्षण आधुनिकीकरण की विस्तृत जानकारी ली।

लेफ्टिनेंट कर्नल ने राजपूत रेजिमेंट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने दुश्मन को करारी शिकस्त दी है। जिन्होंने घटना को अंजाम दिया, उन्हें ही मारा औऱ जिन्होंने योजना बनाई उनके शिविरों को नष्ट कर उन्हें भी मार गिराया। श्री कटियार ने राजपूत रेजिमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि राजपूत रेजिमेंट भारत की सेना का अहम हिस्सा है। राजपूत रेजिमेंट के जवानों ने सिक्योरिटी के साथ खेलो में भी नाम रोशन किया है।

उन्हाेंने कहा कि सेना को चीन समेत अन्य सभी पड़ाेसी मुल्कों से सावधान रहने की जरूरत है। चीन और पाकिस्तान दोनों देशों से खतरा बरकरार है।

सेना को ऑपरेशन एक्ससरसाइज जारी रखनी चाहिए। सेना को चीन से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। पहलगांव दोषियों को सेना ने सबक

सिखाया है। सेना को ड्रोन वार के लिए तैयार रहना चाहिए।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar