गिरोह के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद
प्रयागराज, 09 दिसंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सिविल लाइन थाना एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम मंगलवार को दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चार मोटरसाइकिल बरामद किया है। दोनों युवकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कौशाम्बी जनपद के सराय अकिल थाना क्षेत्र के नेवादा ग्राम निवासी अर्पित सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह और प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदरदेह माफी गांव निवासी नन्हा पासी पुत्र वीरेन्द्र पासी है। यह गिरफ्तारी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान नगर की एसओजी एवं सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को पत्थर गिरजाघर के पास से उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



