दिल्ली की महारैली में मुरादाबाद शहर से जाएंगे 1000 कांग्रेसी
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
मुरादाबाद, 0९ दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक मंगलवार को चौमुखापुल स्थित कांग्रेस के महानगर कार्यालय पर हुई। इसमें 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम कुरैशी ने महारैली में महानगर से 1000 कांग्रेसियों को रैली में जाने का लक्ष्य तय किया। बैठक में अजय सारस्वत सोनी, नजाकत ठेकेदार, असद मौलाई, फहीम मिर्जा, मुशाहिद चौधरी, कमर सलीम, नदीम उद्दीन कातिब, नदीम अंसारी, पार्षद मोअज्जम अली, भारतीय परवेज इस्लाम, जमीर अंसारी, सोनी सैफी, दानिश कुरैशी आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



