हकृवि सोसाइटी ने स्कूली बच्चों को स्वेटर, जुराब, जूते और टिफिन किए वितरित
हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की सोशल वेलफेयर सोसायटी
की ओर से विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियों को आवश्यक सामान
वितरित किया गया। सोसायटी की अध्यक्षा एवं विश्वविद्यालय की प्रथम महिला संतोष कुमारी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं और उन्होंने कैंपस स्कूल में जरुरतमंद विद्यार्थियों
को स्वेटर, जुराब, जूते और टिफिन वितरित किए।
संतोष कुमारी ने मंगलवार काे सोसायटी के सदस्यों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की प्रशंसा
करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया। उन्होंने
कहा कि समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को आगे आकर जरुरतमंद बच्चों की सहायता करनी
चाहिए ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। समिति की ओर से यह प्रयास
बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों की सुरक्षा हेतु किया गया। इससे पूर्व भी सोसाइटी
द्वारा स्कूल में फ्री मैडिकल कैंप व जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया जा चुका है।
मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि सोसायटी द्वारा
प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक सामान का वितरण किया जाता है जो कि एक मानवीय
एवं सराहनीय कार्य है। सोसायटी के सचिव कपिल अरोड़ा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते
हुए बताया कि समिति का पुनर्गठन कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज के निर्देशानुसार करने के
पश्चात यह सातवां कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर कैंपस हस्पताल से डॉ. मीनाक्षी ग्रेवाल, डॉ. अनिल सरोहा, सहायक
कुलसचिव राजीव मोर, अधीक्षक सुरेन्द्र मधु, प्रीति पटेरिया, स्कूल के अध्यापक व छात्र
उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



