बंगाल में एसआईआर : रोल ऑब्जर्वर ने तिलजला में किया मतदाता रिकॉर्ड का निरीक्षण
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
कोलकाता, 09 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बीच मंगलवार को निर्वाचन आयोग के रोल ऑब्जर्वर सी. मुरुगन ने कोलकाता के तिलजला इलाके में मतदाता रिकॉर्ड का विस्तृत निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उस समय हुआ है जब आयोग राज्यभर में जांच और निगरानी को और कड़ा कर रहा है ताकि मतदाता सूची पूरी तरह साफ और त्रुटिरहित तैयार की जा सके।
दक्षिण 24 परगना जिले और कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त रोल ऑब्जर्वर ने बूथ स्तर अधिकारियों के साथ बैठकर मतदाता डेटा की विस्तार से जांच की। इस दौरान उन्होंने पुराने मतदाता रिकॉर्ड, जिनमें वर्ष 2020 तक के दस्तावेज शामिल थे, की समीक्षा की और अभिभावक संबंधी दस्तावेजाें की शुद्धता भी परखी। तिलजला का यह दौरा कुछ दिन पहले किए गए उनके काकद्वीप निरीक्षण के बाद हुआ है।
राज्य में निगरानी को और मजबूत करने के लिए निर्वाचन आयोग ने हाल ही में पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को विशेष रोल ऑब्ज़र्वर के तौर पर तैनात किया है। ये अधिकारी अलग-अलग संभागों में चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्य की बारीकी से देखरेख कर रहे हैं ताकि मतदाता सूची अपडेट प्रक्रिया में किसी तरह की चूक न हो।
निर्वाचन आयोग के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, विशेष पुनरीक्षण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि अब 11 दिसंबर है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सूची में अपने विवरण सुधारने और जोड़ने का मौका देना है। संशोधित मतदाता सूची 16 दिसंबर, 2025 को जारी होगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची 07 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि ज़मीन स्तर पर हो रही इस गहन जांच और सख़्त निगरानी का मकसद आगामी चुनावों से पहले एक साफ, सही और विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार करना है। ---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



