लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 436 अंक लुढका

नई दिल्‍ली, 09 दिसंबर (हि.स)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पूर्व निवेशकों के मुनाफावसूली की वजह से मंगलवार को लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 436.41 अंक यानी 0.51 फीसदी लुढककर 84,666.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 120.90 अंक यानी 0.47 फीसदी टूटकर 25,839.65 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर में गिरावट और 8 शेयरों में तेजी रही। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 719.73 अंक लुढ़ककर 84,382.96 पर आ गया था। बड़े निजी बैंकों, तेल और आईटी शेयरों में भी उल्लेखनीय गिरावट आई। कारोबार के दौरान एक समय यह 232.55 अंक गिरकर 25,728 के स्तर तक आ गया था। सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी इंडिया, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स में गिरावट हुई। हालांकि, इटर्नल, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयर बढ़कर बंद हुए।

इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कॉम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए हैं, जबकि जापान का निक्की बढ़त में रहा। यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 फीसदी गिरकर 62.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 609.68 अंक यानी 0.71 फीसदी लुढ़ककर 85,102.69 के स्‍तर पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी 225.90 अंक यानी 0.86 फीसदी फिसलकर 25,960.55 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर