केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए उठाये अनेक कदम : डॉ. अरविंद शर्मा

सहकारिता मंत्री ने भाली आनंदपुर स्थित चीनी मिल के 70वें पेराई सत्र का किया शुभारम्भ

रोहतक, 9 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने किसानों के कल्याण के अनेक कदम उठाए है। साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की दूसरे प्रदेश भी अनुसरण कर रहे है, जोकि अपने आप में एक मिशाल है। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मंगलवार को वर्चुअल तरीके से भाली आनंदपुर स्थित सहकारी चीनी मिल के 70 वे पेराई संत्र का शुभारम्भ अवसर पर किसानों को संबोधित कर रहे थे। स्थानीय स्तर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, उपायुक्त सचिन गुप्ता व मिल की प्रबंधक निदेशक श्वेता सुहाग ने शुगर मिल ब्वॉयलर का बटन दबाकर व चेन में गन्ना डाल कर पिराई सत्र के निर्विघ्न संचालन किया।

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वर्चुअली संबोधन में कहा कि किसान चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ को त्योहार की तरह मनाते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में पहुंचने पर हर बार प्रदेश के जवानों, किसानों एवं पहलवानों के योगदान की प्रशंसा करते है। साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में गन्ना के रेट को बढ़ाकर 415 रुपए प्रति क्विंटल किए है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से किसान पूरी तरह से खुश है। क प्रदेश में किसानों को गन्ने का देशभर में सर्वाधिक रेट दिया जा रहा है, जबकि कांग्रेस शासित प्रदेश कर्नाटक में किसानों को काफी कम गन्ना का भाव दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल में गत वर्ष 99 लाख यूनिट बिजली का एक्सपोर्ट किया है, जिससे मिल को 7 करोड़ 35 लाख रुपए की आमदनी हुई है। उन्होंने प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से किसानों के साथ संवाद करें तथा उनकी समस्याओं का समाधान करें। साथ ही अटल किसान मजदूर कैंटीन में किसानों को गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करवाया जाये।

उन्होंने आश्वस्त किया कि वर्तमान गन्ना की फसल का भुगतान भी सरकार द्वारा समय पर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया कि वे डिस्टिल्ड वाटर प्लांट की भी संभावनाएं भी तलाशे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि चीनी मिल के वास्तविक मालिक किसान है। साथ ही कांग्रेस शासनकाल के दौरान प्रदेश में पांच शहरों में स्थापित किए गए एग्रो मॉल में दुकान प्राप्त करने वाले किसानों की राशि 7 प्रतिशत ब्याज के साथ किसानों को लौटाई जाएगी। यह एग्रो मॉल अभी तक अच्छी तरह शुरू नहीं हुए है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, प्रदेश सचिव रेनू डाबला तथा कॉपरेटिव बैंक रोहतक के चेयरमैन हरिश कौशिक, हरिओम भाली प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल