पीएम नरेंद्र मोदी से मिली उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

जयपुर/दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया और देश के विकास से जुड़ी विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया।

भेंट के बाद दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का प्रेरणादायी मार्गदर्शन, सकारात्मक दृष्टि और राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करती है। उनकी सादगी, जनसेवा का जुनून और नेतृत्व क्षमता मानव कल्याण के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश