12 को पश्चिम विक्षोभ से बदलेगा मौसम, छाएंगे बादल

जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश के पारे में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। प्रदेश के 20 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। एक नए कमजोर पश्चिम विक्षोभ के असर से आगामी दिनों में मौसम बदला नजर आएगा। बादल छाने से पारे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 3.7 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही।

मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर के अलावा नागौर का न्यूनतम तापमान 4.3, लूणकरणसर का 4.9, दौसा का 5.3, करौली का 5.9, सीकर का 6.2, चूरू का 6.3, सिरोही व वनस्थली का 7.3, झुंझुनूं का 7.5, चित्तौडग़ढ़ का 7.8, पिलानी का 8, पाली का 8.1, भीलवाड़ा का 8.2, जालौर का 8.7, डबोक का 9, श्रीगंगानगर और बांरा का 9.4 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री (सामान्य) व शेष भागों में 8 से 13 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट (1-2 डिग्री) होने की संभावना है। राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि 12 दिसंबर से एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में पुन: 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जयपुर का पारा गिरा, सर्दी में इजाफा जयपुर में हल्की हवाएं चली। इससे जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 28.2 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि जयपुर में आगामी दिनों में पारे में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश