पलवल में पंचायत कम्प्यूटर ऑपरेटरों का प्रदर्शन, वेतन भुगतान की मांग
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
पलवल, 9 दिसंबर (हि.स.) । हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने जिले के हसनपुर खंड में बकाया वेतन के भुगतान को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाए तो पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। यह प्रदर्शन हसनपुर खंड में संघ की नई खंड कार्यकारिणी के गठन के अवसर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय चौहान ने की। इस दौरान जिला प्रधान दीपक रावत, जिला सचिव राहुल और जिला उप-प्रधान संजीव कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष विजय चौहान ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ हमेशा राष्ट्रहित, उद्योग हित और कर्मचारी हित को प्राथमिकता देता रहा है। उन्होंने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को एकजुट होकर मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पंचायत कम्प्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियों का कई महीनों से वेतन बकाया है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर हसनपुर खंड की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। सैफ अली को खंड प्रधान, सुनील व जगदीश को उप-प्रधान, सुरेन्द्र को सचिव, योगेश को सह-सचिव, घनश्याम को कोषाध्यक्ष, गणेश को मीडिया प्रभारी तथा अनिल को सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



