सिरसा, 9 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए सिरसा जिले क्षेत्र से करीब एक करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने मंगलवार को बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की दो पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर सिरसा व रानियां क्षेत्र से तस्करों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम उप निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में रानियां थाना क्षेत्र के गांव करीवाला से होते हुए गांव बणी की तरफ जा रही थी। इस दौरान पुलिस जब गांव बणी के नजदीक पंहुची तो सामने से एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार की स्पीड अचानक कम करके वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने कार सवार युवक को काबू कर लिया और तलाशी ली तो 261 ग्राम 64 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। तस्कर की पहचान गुरमीत सिंह निवासी सिरसा के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की एक अन्य पुलिस टीम एमसी कॉलोनी नजदीक रेलवे स्टेशन सिरसा के पास नाकांबदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रेलवे लाइन की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो नौजवान युवक आते दिखाई दिए, जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को काबू कर तलाशी ली तो मोटरसाइकिल चालक गुरमेल सिंह निवासी अबूबशहर जिला सिरसा व हरदेव सिंह पुत्र मुख्तयार सिहं निवासी गांव साहलिबाला हाल सिलवाला राजस्थान के कब्जे से 263 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिरसा पुलिस ने दोनों मामलों में करीब एक करोड़ रुपए की 524 ग्राम 64 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों यवकों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उक्त हेरोइन रानियां, ऐलनाबाद, सिरसा तथा इसके आसपास क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



