राज्यपाल सचिवालय में अनुभागों के लिए जन सूचना अधिकारी नामित

लखनऊ, 09 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल सचिवालय, उ.प्र. में विभिन्न अनुभागों में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले प्रतिवेदनों के समयबद्ध निस्तारण के लिए जन सूचना अधिकारी नामित किये गये हैं। राजभवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार साइमन डेविड पौल अनु सचिव शिक्षा प्रभाग को शिक्षा अनुभाग-1, शोभन्त कुमार अनुभाग अधिकारी शिक्षा अनुभाग-2 को शिक्षा अनुभाग-2, पवन कुमार शुक्ला, अनुभाग अधिकारी सामान्य अनुभाग-1 एवं कमल सिंह यादव अनुभाग अधिकारी सामान्य अनुभाग-2 राज्यपाल सचिवालय का जन सूचना अधिकारी नामित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन