सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा कर चुके देउवा ने अंतिम बार चुनाव लड़ने का दिया संकेत

काठमांडू, 09 दिसंबर (हि.स.)। जेन जी आंदोलन के बाद पार्टी की सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा करने वाले नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि वे डडेलधुरा से आगामी चुनाव में उम्मीदवार बनेंगे। सभापति देउवा ने बताया कि वे अंतिम बार चुनावी प्रतिस्पर्धा में उतरने की इच्छा रखते हैं।

देउवा के निर्वाचन क्षेत्र डडेलधुरा जिले के अध्यक्ष भीम बहादुर साउद ने बताया कि चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त किए जाने के बाद देउवा के नाम की सर्वसम्मति से सिफारिश किए जाने की तैयारी है। पिछले सप्ताह महाराजगंज स्थित निवास में अध्यक्ष देउवा से मुलाकात करने गए सुदूरपश्चिम के एक केंद्रीय सदस्य ने भी जानकारी दी कि देउवा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।

कांग्रेस ने इसी महीने के अंत तक केंद्र में नाम सिफारिश भेजने के लिए परिपत्र जारी किया है। निर्वाचन क्षेत्रीय समिति को प्रदेश समिति इच्छुक उम्मीदवारों का नाम भेजने का निर्देश दिया गया है। कांग्रेस के विधान के अनुसार एक महिला सहित तीन नामों की सिफारिश ऊपरी स्तर पर भेजने की व्यवस्था है। देउवा साल 1991 से लगातार डडेलधुरा से चुनाव जीतते आ रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास