महिला ग्राम विकास अधिकारी डेढ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पाली-प्रथम टीम ने कार्रवाई करते हुए पंचायम मुसालिया पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन जिला पाली के महिला ग्राम विकास अधिकारी कान्ता शर्मा को डेढ हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की पाली-प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पुत्र व पुत्री के जन्म प्रमाण पत्र में माता-पिता के आधार नम्बर दर्ज करने की एवज में महिला ग्राम विकास अधिकारी कान्ता शर्मा तीन हजार रुपये की रिश्वत मांग रही है। जिस पर एसीबी पाली प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र डुकिया के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए महिला ग्राम विकास अधिकारी कान्ता शर्मा को डेढ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



