प्रदेश के 90 फीसदी किसानों को लाइन में लगे बगैर ऑनलाइन मिली खाद : राणा

- मार्केट से गायब हुए खाद के बड़े खरीददार, छोटों की संख्या बढ़ी

चंडीगढ़, 09 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा है कि नई नीति के तहत खाद की बिक्री अब केवल मेरी फ़सल मेरा ब्योरा पोर्टल के माध्यम से किए जाने से बड़े परिवर्तनकारी परिणाम सामने आए हैं। इस बदलाव से यह सुनिश्चित हुआ है कि सब्सिडी वाली खाद केवल असली किसानों को ही मिले और ‘जिसका खेत, उसका खाद’ के सिद्धांत को मजबूती मिल सके।

राणा ने आज यहां जारी एक जानकारी में बताया कि अब किसानों को खाद तभी मिलती है, जब उनकी ज़मीन का रिकॉर्ड, एमएफएमबी पर दर्ज फ़सल विवरण, और आधार-लिंक बैंक विवरण सत्यापित हो जाते हैं। इसके परिणामस्वरूप 25 लाख पंजीकृत किसानों में से 90 प्रतिशत किसानों को बिना लाइन लगाए, बिना देरी और बिना किसी पक्षपात के खाद मिल चुकी है। पिछले छह महीनों में हरियाणा ने 4455 निरीक्षण किए, 120 नोटिस जारी किए, 36 लाइसेंस रद्द या निलंबित किए और 28 एफआईआर दर्ज कीं। नतीजन, डीएपी की हेरा-फेरी में 7.92 प्रतिशत और यूरिया में 10.12 प्रतिशत की कमी आई।

पहले बड़े खरीदार खाद बाजारों पर हावी रहते थे। अब 40 बैग से अधिक खरीदने वाले किसानों की संख्या 43.2 प्रतिशत घटी, जबकि 20 बैग से कम लेने वाले किसान 16.4 प्रतिशत बढ़े। औसत खरीद 20 बैग से घटकर 18 बैग रह गई, जिससे हर गांव के किसान तक खाद पहुंची।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा