आरपीएफ ने हटिया रेलवे स्टेशन से 23 किलो गांजा किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
-बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 11.50 लाख रुपये
रांची, 09 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हटिया रेलवे स्टेशन से 23 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर हटिया स्टेशन परिसर में संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह और फ्लाइंग टीम ने प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध रूप से बैठे दो व्यक्तियों को रोका और उनकी तलाशी ली।
जांच में उनके बैगों से चार पैकेटों में बंद कुल 23 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 11.50 लाख रुपये आंकी गई है।
आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में जब्त किए गए पैकेटों की डीडी किट से जांच की गई, जिसमें गांजा होने की पुष्टि हुई। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए बरामद सामग्री और दोनों आरोपितों को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोहम्मद फिरोज और राम बिलास चौधरी के रूप में हुई है। उनके पास मिले बैगों में गांजा अलग-अलग पैक कर रखा गया था।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह गांजा ओडिशा के राउरकेला में एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था और इसे धनबाद में किसी व्यक्ति को सौंपने जा रहे थे।----------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



