शहीद केशरी सिंह के 54वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा हुई, लाेगाें ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
मीरजापुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर ड्रमंडगंज क्षेत्र के पटेहरा गांव में मंगलवार को अमर शहीद केशरी सिंह के 54वें शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शहीद की पत्नी छोटी कुंवर सिंह, पूर्व सैनिक परशुराम सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंचे और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सलामी दी। उन्होंने कहा कि वीर केशरी सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनका यह अदम्य साहस मीरजापुर समेत पूरे देश का मान बढ़ाने वाला है। उन्होंने युवाओं से देशभक्ति और त्याग की सीख लेने का आह्वान किया।
पूर्व सैनिक परशुराम सिंह ने कहा कि शहीदों के बलिदान को याद रखना राष्ट्र का कर्तव्य है। वीर केशरी सिंह की कुर्बानी हर युवा के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम में शहीद केशरी सिंह हाईस्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। ग्रामीणों ने शहीद के परिजन का सम्मान कर उनके त्याग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर शहीद की पुत्रवधू योग्यता सिंह, अमन सिंह, धीरज मिश्र, हरिश्चंद्र सोनी, अरुण सिंह, राममूर्ति पांडेय, अरुण मिश्र, राकेश तिवारी, अधिवक्ता जेपी तिवारी, इंद्रजीत सिंह, लवकुश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



