झारखंड में आनेवाले दिनों में सताएगी ठंड, तापमान में दो-तीन डिग्री का होगा उतार-चढाव

रांची, 9 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड के सभी जिलों में आनेवाले दिनों में ठंड सताएगी। राज्य भर में अगले एक-दो सप्ताह में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री का उतार-चढाव होगा। यह जानकारी मौसम विभाग ने मंगलवार को दी। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण पछुआ हवाएं चलेंगी। इसके प्रभाव से आनेवाले दिनों में तापमान में दो डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिनों के दौरान तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है।

विभाग के अनुसार 10 से 13 दिसंबर तक राज्य के कई जिलों में सुबह में कुहासा छाया रहेगा, जबकि बाद में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगी।

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 27.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मंगलवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से मौसम साफ रहा और दिनभर कनकनी महसूस की गई। हालांकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को हवा की गति में कमी आई इससे कनकनी से थोडी राहत मिली।

टेंपरेचर अपडेट

मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूतनतम तापमान 10.6 डिग्री, जमशेदपुर में 26.7 और 10.6 डिग्री, डालटेनगंज में 28.4 डिग्री और 7.3 डिग्री, बोकारो में 24.1 और 10.1 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यानूतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak