असम में ‘कॉनसर्ट टूरिज्म’ बना पर्यटन क्षेत्र का नया क्षितिज : भाजपा
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
गुवाहाटी, 09 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि असम के पर्यटन क्षेत्र में भाजपा नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा उठाए गए दूरदर्शी कदमों ने संभावनाओं का एक नया द्वार खोल दिया है। यह बातें पार्टी प्रवक्ता कल्याण गोगोई ने मंगलवार काे पार्टी मुख्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्हाेंने कहा कि बहुत ही कम समय में असम विश्व मानचित्र पर एक “संस्कृति केंद्र” के रूप में उभरने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में चाराइदेव मैदाम को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिलने, जोरहाट में लाचित बरफूकन की भव्य प्रतिमा एवं विशाल पार्क निर्माण, बटद्रवा सत्र में महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की जन्मभूमि पर शुरू मेगा परियोजना, उमरांग्सो में विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम तथा गुवाहाटी के उजानबाजार क्षेत्र में प्राकृतिक तटवर्ती वातावरण के बीच निर्मित विस्तृत आधुनिक पार्क - इन सभी ने राज्य के पर्यटन परिदृश्य में व्यापक बदलाव का मार्ग प्रशस्त किया है। नदी पर्यटन को भी सशक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
राज्य में शांति की वापसी और सरकार के लगातार प्रयासों के कारण “कॉनसर्ट टूरिज़्म” जैसे नए विचार अब आकार लेने लगे हैं। गुवाहाटी में विश्व प्रसिद्ध कलाकार पोस्ट मेलोन के सफल कॉनसर्ट के बाद वैश्विक समुदाय की असम के प्रति रुचि तेजी से बढ़ी है।
देश-विदेश से हजारों प्रशंसकों का गुवाहाटी आगमन न केवल राज्य की सकारात्मक छवि को उजागर करता है, बल्कि पर्यटन क्षेत्र को भी अप्रत्यक्ष लाभ पहुंचाता है तथा असम को एक नई पहचान देता है। विशेषकर युवा वर्ग के बीच लोकप्रिय “कॉनसर्ट टूरिज़्म” आज पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं दरंग-उदालगुड़ी संसदीय क्षेत्र के सांसद दिलीप सैकिया ने आज लोकसभा में नियम 377 के तहत केंद्र सरकार से नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र को वैश्विक पर्यटन मानचित्र में शामिल करने तथा ‘नॉर्थ-ईस्ट टूरिज़्म सर्किट’ के गठन की पुरजोर मांग रखी है। ----------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



