रुपये को लेकर हुई कहासुनी में कर दी युवक की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वी जिले की स्पेशल स्टाफ, एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड और थाना गाीजपुर की संयुक्त टीम ने हत्या के मामले का

खुलास करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 100 से ज्यादा सीडीआर खंगालकर आरोपित तक पहुंच बनाई। पकड़े आरोपित की पहचान कलीम (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने इसे जामा मस्जिद इलाके से पकड़ा है। आरोपित ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने पैसों के विवाद के चलते दलिप की हत्या की थी। वारदात में प्रयुक्त पत्थर का टुकड़ा बरामद किया गया है।

पूर्वीजिले के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने मंगलवार को बताया कि आठ दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे थाना गाजीपुर को सूचना मिली कि पेपर मार्केट के पास, कचरा फेंकने की जगह के पास एक शव पड़ा है। पुलिस और क्राइम टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। जिससे साफ था कि उसकी निर्ममता से हत्या की गई है। जांच में मृतक की पहचान खोड़ा कॉलोनी निवासी दलिप (45) के रूप में हुई। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त टीम बनाकर मृतक की अंतिम गतिविधियों को ट्रेस करने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तकनीकी निगरानी के दौरान पता चला कि मृतक के संपर्क में आया व्यक्ति कलीम है, जो वारदात के बाद खोड़ा से फरार होकर गुरुग्राम के बदशाहपुर और पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में घूम रहा था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लगातार निगरानी रखते हुए पुलिस ने कलीम को जामा मस्जिद से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उस पर दलिप पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था। इसी विवाद के चलते उसने गुस्से में आकर दलिप पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी