रायपुर : अमीन भर्ती परीक्षा आज, 37889 अभ्यर्थी होंगे शामिल
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
रायपुर 7 दिसंबर (हि.स.)। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आज रविवार काे परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक प्रदेश के 16 केंद्रों में आयोजित होगी। परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 106 परीक्षा केंद्रों में 37889 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में दो घंटे पूर्व पहुंचना होगा।
परीक्षा में शामिल होने जरुरी दस्तावेज :-एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट, एक मूल फोटो पहचान पत्र, साथ लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है,
एग्जाम डे गाइडलाइन — समय से पहले पहुंचना अनिवार्य।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल



