जींद : नशे के खिलाफ जगाई अलख, रानी तालाब पर हुआ सौ कुंडीय यज्ञ

जींद, 7 दिसंबर (हि.स.)। आर्य युवा समाज के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा रविवार काे अंबेडकर पार्क रानी तालाब पर 100 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में आहूति डालकर बच्चों ने नशे के खिलाफ अलख जगाते हुए जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में डीएवी स्कूल के 100 छात्रों ने पीतांबर कुर्ता और सफेद पायजामा पहनकर एकरूपता के साथ यज्ञ किया। जनसाधारण को यज्ञ के अर्थ समझ में आएं, इसलिए यज्ञ संस्कृत भाषा के साथ-साथ हिंदी में भी किया गया। जिसका गायन हरेंद्र भारद्वाज की भजन मंडली द्वारा किया गया। यजमान के रूप में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के बेटे रुद्राक्ष मिड्ढा तथा जींद नगर परिषद की अध्यक्षा अनुराधा सैनी और हरियाणा साहित्य और संस्कृति अकादमी के निदेशक डा. धर्मदेव विद्यार्थी ने भाग लिया। ब्रह्मा के रूप में स्कूल की प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने यज्ञ में आहुतियां दिलवाई व सभी बच्चों पर पुष्प वर्षा करके आशीर्वाद दिया।

भाजपा युवा नेता रुद्राक्ष मिड्ढा ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को धर्म से जोड़ा गया है। यह अभूतपूर्व कार्य है। जिससे मानवता का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि हम सब चाहते हैं कि युवा पीढ़ी हर प्रकार के नशे से बचे। इस मौके पर नागरिकों ने डा. भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उन्हें अपनी पुष्पांजलि भेंट की और युवा समाज की ओर से सभी नागरिकों को स्वामी दयानंद की अमृत कृति सत्यार्थ प्रकाश निशुल्क वितरित की गई तथा अतिथियों को वेदों के संपूर्ण सेट भेंट किए गए। वेद हिंदू जाति के लिए परम आधार है, जो सभी घरों में होना चाहिए। अंत में सबको भोजन प्रसाद दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा