एमपीएससी परीक्षा की तारीख बदली, 4 जनवरी को होंगे एक्जाम

मुंबई, 9 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) ने आगामी संयुक्त पूर्वपरीक्षा का कार्यक्रम बदल दिया है। परीक्षा की तारीख बढ़ाकर अब 4 जनवरी 2026 कर दिया गया है। वहीं समूह-क संयुक्त पूर्वपरीक्षा 11 जनवरी 2026 को होगी.

पहले यह परीक्षा 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली थी। परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला राज्य निर्वाचन आयोग के निकाय चुनावों के तय कार्यक्रम को देखते हुए लिया गया है। राज्य की नगर परिषदों और नगर पंचायती चुनावों के बाद 21 दिसंबर को मतगणना होगी। कई जिलों में मतगणना केंद्र और परीक्षा केंद्र एक ही परिसर में या बेहद करीब होने के कारण परीक्षार्थियों को शोर, भीड़, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात संबंधी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता था।

इसके अलावा मतगणना से जुड़े बड़ी संख्या में कर्मियों की तैनाती के कारण परीक्षा संचालन पर भी असर पड़ने की संभावना थी। आयोग के अनुसार परीक्षार्थियों के हित और सुचारू व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ही परीक्षा तिथि बदली गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार